होम बॉलीवुड The Ladykiller में प्लेबॉय बनकर रोमांस करेंगे अर्जुन कपूर

The Ladykiller में प्लेबॉय बनकर रोमांस करेंगे अर्जुन कपूर

507
0

बॉलीवुड के स्टार अभिनेता अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने बीते दिन अपनी नई फिल्म का ऐलान किया। उनकी इस फिल्म का नाम ‘द लेडीकिलर’ (The Ladykiller) होगा। 

अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने फिल्म से अपने पहले लुक को शेयर करते हुए अपने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘इसमें थ्रिल है। रोमांस है। इमोशन हैं। सस्पेंस है! आपके लिए लेकर आ रहा हूँ ‘द लेडीकिलर’। एक थ्रिलर प्रेम कहानी और मेरी अब तक की सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म।’

बता दें कि फिल्म को पोस्टर में एक्टर को चिल्लाते हुए देखा जा सकता है और फिल्म की टैगलाइन है – यकीन न होने पर सांप अपनी ही पूंछ को काट लेता है।

फिल्म को अजय बहल निर्देशित कर रहे हैं। वहीं, फिल्म को षण कुमार, शैलेश आर सिंह और कृष्ण कुमार प्रोड्यूस करेंगे। बताया जा रहा है कि फिल्म एक छोटे शहर के प्लेबॉय की कहानी पर आधारित है।

यह भी पढ़ें – धर्मेन्द्र ने अपनी पहली कार का वीडियो किया शेयर, बताया दिल के करीब

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें