होम मनोरंजन अनुराग कश्यप की फिल्म ‘Paka’ का टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में...

अनुराग कश्यप की फिल्म ‘Paka’ का टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में चयन

353
0

मलयालम फिल्म ‘Paka’ का टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2021 के लिए चुना गया है। फिल्म को लेकर बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट डाला है, जिसमें उन्होंने ‘Paka’ के निर्माताओं को TIFF में चुने जाने के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

‘पाका’ के प्रोडक्शन की टीम का हिस्सा निर्देशक अनुराग कश्यप भी हैं। उन्होंने ट्विटर पेज ‘पाका’ को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘यह ऐलान करने पर गर्व है, TIFF 2021 में वर्ल्ड प्रीमियर और पिंग्याओ में एशियाई प्रीमियर के बाद IFF (चीन), PAKA (River of Blood) को रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2021 के लिए चुना गया है, अरेबियन प्रीमियर के रूप में सऊदी अरब में इनॉगरल एडिशन में मुख्य कॉम्पिटिशन।’

फिल्म के निर्माण में अनुराग कश्यप के अलावा राज रचकोंडा का भी सहयोग है। इस फिल्म का संगीत प्रमोद थॉमस ने दिया है। फिल्म में मलयालम फिल्म ‘Aanandam’ से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस विनीता कोशी और बेसिल पॉलोज मुख्य भूमिका में हैं।

यह भी पढ़ें – जल्द बॉयफ्रेंड विकी जैन संग शादी के बंधन में बंध सकते हैं अंकिता लोखंडे!

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें