बीते शनिवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मुंबई के एक ड्रग डीलर अजय राजू सिंह को गिरफ्तार किया था और पूछताछ के दौरान हिन्दी फिल्म एक्टर अरमान कोहली (Armaan Kohli) का नाम सामने आया।
जिसके बाद, एनसीबी ने अरमान कोहली (Armaan Kohli) के घर पर छापेमारी की और उनके घर से उच्च कोटि के कोकीन मिले, जिसका उत्पादन दक्षिण अमेरिका में होता है। अरमान के घर से कोकिन होने के बाद, एनसीबी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था, जिससे पूरे इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया।
अब मुंबई की एक कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। हालांकि, अरमान ने कहा है कि उन पर जो भी आरोप लगे हैं, वे गलत हैं। वक्त आने पर वह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर, अपना पक्ष सबके सामने रखेंगे।
बता दें कि अरमान पर एनसीबी ने एनडीपीएस कानून के तहत कई मामले दर्ज किए और एक अधिकारी ने बताया कि फिलहाल उनका फोन जब्त कर, चैटिंग डीटेल्स और वित्तीय लेन-देन की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि कोहली के कोलंबिया और पेरू के ड्रग्स डीलरों से संपर्क थे।
बता दें कि बीते साल एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद, एनसीबी ने फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स के कारोबार पर अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया था। इस कड़ी में अभी तक कई बड़े हस्तियों के नाम सामने आ चुके हैं।
यह भी पढ़ें – Bigg Boss OTT में होनी वाली है निक्की तंबोली की एंट्री, जानिए क्यों?