होम मनोरंजन आर्यन खान ने पूरी की पहली एड की शूटिंग

आर्यन खान ने पूरी की पहली एड की शूटिंग

432
0

लोगों को सुपर स्टा शाहरुख खान की फिल्मों का हमेशा बड़ी बेसब्री से इंतजार होता है. वहीं अब उनके बच्चे भी अपनी प्रतिभा से दुनिया में धूम मचाने को तैयार है. खबर है कि उनके बेटे आर्यन खान ने अपनी पहली एड फिल्म शूट की हैं जो एक तरह से डायरेक्शन में उनका डेब्यू भी हैं. खास बात ये हैं कि इस टीजर वीडियो में शाहरुख खान भी नजर आए हैं.

हाल ही में, आर्यन खान ने अपने दोस्तों बंटी और लेटी के साथ अपने लक्जरी ‘स्ट्रीटवियर ब्रांड’ के बारे में फैंस को हिंट देते हुए अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैं. इस टीजर वीडियो में शाहरुख खान की झलक देखी जा सकती हैं, आर्यन ने आने वाले 24 घंटों में इस पूरी एड फिल्म को देखने के लिए लोगों का उत्साह बढ़ा दिया है. 

यह वास्तव में आर्यन के लिए खुशी का एक बेहद खास पल है, क्योंकि उन्हें अपने पहले डायरेक्टोरियल प्रोजेक्ट में अपने पिता शाहरुख खान को निर्देशित करने का मौका मिला है. छोटे से टीजर क्लिप में शाहरुख खान ब्लैकबोर्ड पर ‘टाइमलेस’ शब्द लिखते नजर आ रहे हैं. फिर वो एक पेंटब्रश उठाते हैं, फिर वीडियो के आखिर में किंग खान के चेहरे की झलक देखने को मिलती है. 

आर्यन के क्लोदिंग ब्रांड में किंग खान काफी डैशिंग लुक में नजर आ रहे हैं. हालांकि, एक्टर का चेहरा पूरा नहीं दिखा है पर फिर भी किंग खान अपने लुक से फैंस को इम्प्रेस कर देते हैं. बता दें की आर्यन खान ने इस टीजर से निर्देशन की शुरुआत की है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें