अवतार 2 फिल्म इस साल 16 दिसंबर को रिलीज हुई थी. इस हॉलीवुड फिल्म का पूरी दुनिया को बड़ी बेसब्री से इंतजार था.
अब इस फिल्म ने भारत में करीब 317 मिलियन डॉलर और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में 714 मिलियन डॉलर के साथ, 1 बिलियन डॉलर के आंकड़े को पार कर लिया है. अब इस फिल्म का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1.03 बिलियन डॉलर का है. जेम्स कैमरन की इस दमदार फिल्म ने 14 दिनों में बड़ा मील का पत्थर पार कर लिया है.
फिल्म ने नया बेंचमार्क छुआ और एक रिकॉर्ड भी बना डाला है. यह इस आंकड़े तक पहुंचने वाली छठवीं सबसे तेज फिल्म बनकर सामने आई है. इसके पहले ‘अवतार’ 2009 में 19 दिनों में बिलियन डॉलर तक पहुंचने में सबसे तेज फिल्म थी. आपको बता दें कि 1.03 बिलियन डॉलर भारतीय रुपए के अनुसार 82 अरब 84 करोड़ 95 लाख से भी ज्यादा रकम होती है.
महामारी के बाद के प्रतिष्ठित क्लब में पहुंचने वाली यह चौथी फिल्म है. इससे पहले, स्पाइडर-मैन: नो वे होम (1.908 बिलियन डॉलर), टॉप गन: मेवरिक (1.489 बिलियन डॉलर) और जुरासिक वर्ल्ड: डोमिनियन (1.001 बिलियन डॉलर) ऐसा करने वाली अन्य तीन फिल्में थीं.