होम मनोरंजन अवतार 2 के ट्रेलर ने रिलीज होते ही मचाया धमाल

अवतार 2 के ट्रेलर ने रिलीज होते ही मचाया धमाल

402
0

2009 में आई ब्लॉक बस्टर हॉलीवुड फिल्म अवतार के सीक्वल के लिए दुनियाभर के फैन्स को लंबा इंतजार करना पड़ा है। इसी बीच निर्माताओं ने फिल्म Avatar The Way of Water के ट्रेलर को जारी कर दिया है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

बता दें कि इस फिल्म के पहले फुटेज को बीते  27 अप्रैल को लास वेगास में सिनेमाकॉन में दिखाया गया था। यह फिल्म इस साल के आखिरी में दुनियाभर के सिनेमाघरों में जारी होगी। 

फिल्म का ट्रेलर लोगों को पेंडोरा की आश्चर्यजनक दुनिया की झलक दिखाता है। इस दौरान कई ऐसे शॉट्स हैं, जिनमें समुद्र और उसमें रहने वाले प्राणी एक खास किरदार में नजर आते हैं।

इस दौरान सैम वर्थिंगटन और जो सलदाना अपने-अपने किरदार में नजर आ रहे हैं और दोनों अपने परिवार के साथ नजर आ रहे हैं। यह ट्रेलर 1 मिनट और 38 सेकंड का है। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बता दें कि अवतार 2 के पूरे ट्रेलर में समुद्र का नीलापन छाया हुआ है और इसके विजुअल्स स्टनिंग हैं। इस दौरान आप सुन सकते हैं: ‘हम जहां भी जाते हैं, यह परिवार ही हमारा किला है।’ 

बता दें कि अवतार दुनिया में अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है।  फिल्म में सैम वर्थिंगटन और जो सलदाना के अलावा स्टीफन लैंग, मिशेल रोड्रिग्ज जैसे सितारे नजर आएंगे। इसके अलावा इस फिल्म में केट विंसलेट और विन डीजल सहित अन्य कलाकार भी नजर आएंगे। फिल्म 16 दिसंबर को रिलीज होगी।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें