होम वायरल न्यूज़ अवतार बनी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म, यहाँ जानिए दुनिया की सबसे...

अवतार बनी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म, यहाँ जानिए दुनिया की सबसे सफल फिल्मों के बारे में

590
0
Avatar

हाल ही में, हॉलीवुड की धमाकेदार फिल्म अवतार (Avatar) को चीन में रि-रिलीज किया गया है और इस फिल्म ने रि-रिलीज के पहले 2 दिनों में 89.40 करोड़ रुपए ( 12.3 मिलियन डॉलर ) की कमाई कर सफलता के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। 

बता दें कि अब अवतार (Avatar) का वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करीब 20 हजार 368 करोड़ रुपए ( 2.802 बिलियन डॉलर) हो गया है। इस तरह फिल्म ने कमाई के मामले में अवेंजर्स एंडगेम को पीछे छोड़ दिया है जिसका कुल कलेक्शन 20 हजार 332 करोड़ रुपए (2.797 बिलियन डॉलर) था।

Avatar

आइए यहाँ दुनिया में सबसे अधिक कमाई करने वाली कुछ फिल्मों के बारे में जानते हैं:

अवेंजर्स एंडगेम​​​​​​​

साल- 2019

कमाई- 20,332 करोड़ रुपए

डायरेक्टर- जोई रूसो और एंथोनी रूसो

इस फिल्म ने 20 हजार 332 करोड़ रुपए की कमाई की थी, जिसके बाद से ही फिल्म दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी, जिसे अब अवतार ने मात दे दी है। अब यह दुनिया की दूसरी सबसे सफल फिल्म है।

टाइटैनिक​​​​​​​​​​​​​​

साल -1997

कमाई – 14147.11 करोड़ रुपए

डायरेक्टर- जेम्स कैमरन

जहाज डूबने की सत्य घटना पर आधारित फिल्म टाइटैनिक ने 14147.11 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। फिल्म में रिनोर्डो डिकैप्रियो और रोज विंसलेस ने लीड रोल में थे। अवतार और एवेंजर एंडगेम से पहले ये फिल्म दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी।

स्टारवॉर्स- द फोर्स अवेकेंस​​​​​​​​​​​​​​

साल – 2015

कमाई – 13368. 37 करोड़ रुपए

डायरेक्टर- जेजे अबराम्स

यह एक सुपरहीरो फिल्म है। 2 घंटे 15 मिनट की इस साइंस फिक्शन फिल्म ने लगभग 13 हजार 336 करोड़ रुपए का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था।

जुरासिक वर्ल्ड

साल – 2015

कमाई- 10837.46 करोड़ रुपए

डायरेक्टर- कोलिन ट्रेवोरो

जुरासिक वर्ल्ड डायनासोर्स के थीम पार्क की कहानी है जहाँ एक पालतू डायनासोर कैद से भागकर सबकी मुश्किलें बढ़ा देता है। परिस्थिती को आसान करने के लिए एक एनीमल एक्सपर्ट की मदद ली जाती है। यह पाँचवी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है।

द अवेंजर्स​​​​​​​​​​​​​​

साल – 2015

कमाई – 9799. 14 करोड़ रुपए

डायरेक्टर – जॉस व्हेडन

इस फिल्म में सभी सुपरहीरोज को एक साथ देखना दर्शकों के लिए एक खास तोहफा था।

यह भी पढ़ें – शुरुआती दिनों में मुझे इंडस्ट्री में टॉर्चर किया गया था : दिव्यांका त्रिपाठी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें