हॉलीवुड फिल्म अवतार 2 करीब 12 वर्षों के इंतजार के बाद बीते साल 16 दिसंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. जैम्स कैमरून की यह फिल्म अब हर दिन एक नया कीर्तिमान स्थापित कर रही है.
अब इस फिल्म ने कमाई के मामले में ‘स्पाइडर-मैन: नो वे होम’ को पीछे छोड़ दिया है. जिसके बाद ये अब तक की छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली और महामारी के दौर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली रिलीज बन गई है.
‘अवतार 2’ ने इस सप्ताह की शुरुआत में 17 मिलियन डॉलर की कमाई की और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 1.345 बिलियन डॉलर के लिए 9.5 मिलियन डॉलर और अकेले उत्तरी अमेरिका में 571.6 मिलियन डॉलर के लिए 7.3 मिलियन डॉलर कमाए. जिसके बाद यह अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 6वीं फिल्म बन चुकी है.
अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में जेम्स कैमरून की 2009 की फ्रेंचाइजी पायलट ‘अवतार’ 2.93 बिलियन डॉलर, ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ (2019) 2.797 बिलियन डॉलर, कैमरून की ही ‘टाइटैनिक’ (1997) 2.195 बिलियन डॉलर पर, ‘स्टार वार्स: एपिसोड VII – द फोर्स अवेकेंस’ (2015) 2.069 बिलियन डॉलर पर तथा ‘एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर’ (2018) 2.048 बिलियन डॉलर पर हैं.