होम टेलीविजन गोरापन, सुंदरता का पैमाना नहीं: अविका गौर

गोरापन, सुंदरता का पैमाना नहीं: अविका गौर

539
0
Avika Gor

टीवी धारावाहिक ‘बालिका वधु’ से लोगों के दिलों पर राज करने वाली अविका गौर (Avika Gor) न सिर्फ एक बेहतरीन कलाकार हैं, बल्कि उनके विचार भी काफी सुलझे हुए हैं।

आज के दौर में,  फिल्म इंडस्ट्री के बड़े-बड़े सितारे भी फेयरनेस क्रीम के विज्ञापन करने से नहीं चूकते हैं, लेकिन अविका ने इस ऑफर को यह कहकर ठुकरा दिया कि गोरापन सुंदरता का मानदंड नहीं है और ऐसे विज्ञापन से समाज में रंग के आधार पर भेदभाव बढ़ता है।

Avika Gor

अविका गौर (Avika Gor) के इस बयान के बाद उनकी हर तरफ प्रशंसा हो रही है। बता दें कि हाल ही में अविका को फेयरनेस क्रीम के लिए कई विज्ञापन मिले थे, जिसे करने से उन्होंने साफ मना कर दिया।

उनका मानना है कि पैसा सबसे बड़ी चीज नहीं है। ये विज्ञापन उनके उसूलों के खिलाफ थे और समाज में गलत धारणा को बढ़ावा देने वाले थे। उनका इरादा लोगों की सोच को बदलने का है।

यह भी पढ़ें – बेबी बंप के साथ नुसरत जहां की फोटो वायरल, सच थीं प्रेग्नेंसी की खबरें!

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें