होम वायरल न्यूज़ ‘Baba Ka Dhaba’ के मालिक कांता प्रसाद ने की आत्महत्या की कोशिश,...

‘Baba Ka Dhaba’ के मालिक कांता प्रसाद ने की आत्महत्या की कोशिश, जानिए क्यों?

408
0
Baba ka Dhaba

दिल्ली में मशहूर ‘बाबा का ढाबा’ (Baba ka Dhaba) चलाने वाले 80 वर्षीय कांता प्रसाद ने गुरुवार को आत्महत्या की कोशिश की थी, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

बता दें कि बीते कुछ महीने पहले उनका ‘बाबा का ढाबा’ (Baba ka Dhaba) रेस्टोरेंट बंद हो गया था और वह पहले जैसे ही सड़क के किनारे दुकान चला रहे थे और उन्हें काफी आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।

बताया जा रहा है कि पुलिस को पिछली रात किसी शख्स ने फोन किया को किसी बूढ़े आदमी ने आत्महत्या करने का प्रयास किया है। सूचना मिलने के बाद, पुलिस तुरंत उस ओर निकल गई। वहां पहुँचने पर पाया कि वह व्यक्ति कांता प्रसाद हैं। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए सफदरगंज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

कांता प्रसाद की पत्नी ने पुलिस को बताया कि वह पिछले कई दिनों से काफी तनाव में थे। इसी वजह से उन्होंने ऐसा कदम उठाया।

Baba ka Dhaba

बता दें कि पिछले साल दिसंबर में कांता प्रसाद ने दिल्ली के मालवीय नगर में एक रेस्टोरेंट को शुरू किया था। इसका नाम भी उन्होंने बाबा का ढाबा रखा था। लेकिन फरवरी में इसे बंद करना पड़ा। क्योंकि इसे चलाने में काफी खर्च आ रहा था और कमाई ज्यादा नहीं हो रही थी।

बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में गौरव वासन नाम के एक फूड ब्लॉगर ने कांता प्रसाद का एक वीडियो शेयर किया थे, जिसमें उन्होंने उनके खाने के दुकान के बारे में बताया था। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हुआ था, जिसके बाद कई लोगो कांता प्रसाद की मदद के लिए भी सामने आए थे। 

लेकिन, इसके बाद प्रसाद की नियती बदल गई और उन्होंने वासन पर चोरी का आरोप लगाते हुए, थाने में एफआईआर तक दर्ज करा दी। हालांकि, बाद में उन्होंने वासन से माफी मांग और मामला सुलझ गया।

यह भी पढ़ें – जल्द ही ओटीटी पर धमाका मचाएंगे टाइगर श्रॉफ

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें