होम वायरल न्यूज़ विश्व कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की पहली बार जीत के...

विश्व कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की पहली बार जीत के बाद भावुक हुए बाबर के पिता

495
0

किसी भी विश्व कप टूर्नामेंट में भारत को पहली बार हराने के बाद पाकिस्तान में उत्साह का माहौल है। बता दें कि रविवार को हुए टी-20 विश्व कप मैच के दौरान में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से करारी मात दी।

इस जीत के बाद पाकिस्तान के कई हस्तियों ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की और अपनी टीम को शुभकामनाएं दी। वहीं, पाकिस्तान की स्टार एक्ट्रेस माहिरा खान ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के पिता काफी भावुक नजर आ रहे हैं।

दरअसल इस वीडियो को मजहर अरशद ने साझा करते हुए लिखा कि ये बाबर आजम (Babar Azam) के पिता हैं। वह उनके लिए काफी खुश हैं। वह उनके पिता से 2012 में पहली बार मिले थे, जिसके 3 वर्षों के बाद बाबर ने अपना डेब्यू किया था। 

उन्होंने आगे कहा कि तब उनके पिता ने कहा कि बस बाबर का डेब्यू हो जाने दो, फिर सारा मैदान उसका। वीडियो में बाबर के पिता को खुशी से रोता हुआ देखा जा सकता है। वीडियो को अभिनेत्री माहिरा ने शेयर किया, जिसे खूब लाइक और कमेंट मिल रहे हैं।

यह भी पढ़ें – साजिद ने सुशांत को समर्पित किया राष्ट्रीय पुरस्कार

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें