होम बॉलीवुड ‘बंदा सिंह’ फिल्म का पहला लुक जारी, जानिए कब से शुरू होगी...

‘बंदा सिंह’ फिल्म का पहला लुक जारी, जानिए कब से शुरू होगी शूटिंग

489
0

स्टार फिल्म अभिनेत्री अरशद वारसी जल्द ही ‘बंदा सिंह’ (Banda Singh) फिल्म में नजर आने वाले हैं। सोमवार को निर्माताओं ने फिल्म के पहले पोस्टर को जारी कर दिया। बता दें कि यह फिल्म उत्तर भारत के एक शख्स और उसके परिवार की सच्ची कहानी पर आधारित है। 

Banda Singh फिल्म में अरशद वारसी और मेहर विज मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म को अभिषेक सक्सेना निर्देशित कर रहे हैं। कहानी शाहीन इकबाल ने लिखा है। फिल्म की शूटिंग इसी साल आधे नवंबर से शुरु होगी। 

फिल्म में अरशद वारसी एक अलग अंदाज में नजर आने वाले हैं और इसे लेकर वह काफी उत्साहित हैं। फिल्म को लेकर वह कहते हैं कि इसकी स्क्रिप्ट पढ़ते ही उन्होंने हाँ कर दिया था। वहीं, मेहर विज कहती हैं कि वह फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं और भाग्यशाली हैं कि इस किरदार के लिए उन्हें चुना गया। 

बता दें कि फिल्म को सीमलैस प्रोडक्शंस एलएलपी के मनीष मिश्रा द्वारा निर्मित और अभिषेक सक्सेना के बैनर अंबी अभी प्रोडक्शंस के तहत सह-निर्मित किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें – करवा चौथ के मौके पर बिग बी ने शेयर की आइकॉनिक फोटो, कहा – सब कुशल मंगल हो

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें