होम मनोरंजन कहाँ है भूतनाथ का बंकू?

कहाँ है भूतनाथ का बंकू?

658
0

साल 2008 में अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘भूतनाथ’ रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने एक भूत का करिदार निभाया था. फिल्म की रिलीज के बाद अमिताभ के इस किरदार की काफी तारीफें हुई थीं. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ एक छोटा बच्चा भी लीड रोल में था. फिल्म की पूरी कहानी बच्चे और अमिताभ बच्चन के इर्द-गिर्द ही थी. बच्चे की एक्टिंग के साथ ही उसकी क्यूटनेस की  भी खूब तारीफें हुईं. अब इतने साल बाद ये बच्चा कहां हैं, क्या कर रहा है और कैसा दिखता है ये सभी जानना चाहते हैं. ऐसे में आपको बताते हैं कि अब ये बच्चा कितना बड़ा हो गया है.

‘भूतनाथ’ में अमन सिद्दीकी नाम के चाइल्ड आर्टिस्ट ने बंकू का किरदार निभाया था. उस दौरान उन्होंने अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीता. लोगों को हसाया और रुलाया भी. अब फिल्म की रिलीज के 16 साल बाद बंकू यानी अमन सिद्दीकी काफी बड़े हो गए हैं. बीते 16 सालों में उन्होंने किसी और फिल्म में काम नहीं किया. शोबाजी और लाइमलाइट से दूर अमन सिद्दीकी काफी अलग लाइफ जी रहे हैं. उन्होंने फिल्मी दुनिया छोड़ एक अलग दुनिया बसा ली है, जिसती झलक वो सोशल मीडिया पर साझा करते रहते हैं. 

अमन अब स्टेज सिंगर बन गए हैं. सेंट जेवियर्स कॉलेज में उन्हें परफॉर्म करते हुए देखा गया, जिसकी तस्वीर भी वायरल हुई. अब वो एक्टिंग से काफी दूर हैं. वो अपनी पढ़ाई के साथ-साथ सिंगिंग भी करते हैं. वैसे अमन ने तीन साल की उम्र में एक्टिंग की शुरुआत की थी. उन्होंने एड फिल्म में पहले काम किया. हॉर्लिक्स और एक्शन जूतों की एड से वो पॉपुलर हुए थे. पहली क्लास में उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ एड साइन की थी. अमन ने ‘फना’, ‘ता रा रम पम’ और कई फिल्मों को इंकार किया, क्योंकि वो पढ़ाई पर ध्यान देना चाहते थे. ‘भूतनाथ’ के लिए वो इसलिए तैयार हुए क्योंकि उन्हें शाहरुख खान, जूही चावला और अमिताभ बच्चन जैसे सितारों के साथ काम करने का मौका मिल रहा था और उनका रोल भी सबसे अहम था.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें