होम बॉलीवुड ‘Chatrapathi’ के पहले गाने ‘बरेली के बाजार में’ का टीजर जारी

‘Chatrapathi’ के पहले गाने ‘बरेली के बाजार में’ का टीजर जारी

531
0

एसएस राजामौली की ‘Chatrapathi’ लोगों को काफी पसंद आई थी. अब इस फिल्म का आधिकारिक हिन्दी रीमेक जल्द ही आने वाला है. इसी बीच इस फिल्म के पहले गाने  ‘बरेली के बाजार में’ के टीजर को जारी कर दिया गया है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. बता दें कि पूरा गाना कल रिलीज होने वाला है. 

बता दें कि इस फिल्म में Nushrratt Bharuccha मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म से तेलुगु एक्टर बेलमकोंडा श्रीनिवास बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं. फिल्म का निर्देशन वी. वी. विनायक ने किया है. ‘छत्रपति’ 12 मई 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. विजयेंद्रप्रसाद द्वारा लिखी गई फिल्म की कहानी शिवाजी नाम के किरदार के इर्दगिर्द घूमती है जो अपने अच्छे कामों की वजह से गांव का मसीहा बन जाता है. फिल्म में नुसरत भरूचा और बेलमकोंडा श्रीनिवास के साथ साहिल वैद, अमित नायर और शिवम पाटिल मुख्य किरदारों में दिखाई देंगे.

बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा अब तक कई हिट फिल्में दे चुकी हैं. नुसरत भरूचा ने बॉलीवुड में एक खास मुकाम हासिल किया है, जिसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की. टीवी इंडस्ट्री से करियर की शुरुआत करने वालीं नुसरत भरूचा सबसे पहले साल 2002 में टीवी सीरियल ‘किट्टी पार्टी’ में नजर आई थीं. साल 2006 में फिल्म ‘जय संतोषी मां’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वालीं Nushrratt Bharuccha को पहचान ‘प्यार का पंचनामा’ से मिली थी.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें