होम मनोरंजन एआर रहमान का तेलुगू गाना Allipoola Vennela जारी, तेलंगाना की पारंपराओं को...

एआर रहमान का तेलुगू गाना Allipoola Vennela जारी, तेलंगाना की पारंपराओं को कर रहा जीवंत

473
0

महान गायक एआर रहमान (AR Rahman) के नये गाने Allipoola Vennela को जारी कर दिया गया है, जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। इस गाने को तेलंगाना जाग्रुति समिति की सदस्य Kalvakuntla Kavitha द्वारा लॉन्च किया गया है। 

बता दें कि एआर रहमान (AR Rahman) ने इस गाने को निर्देशक गौतम वासुदेव के साथ मिलकर बनाया है। गाने को तेलंगाना में ही शूट किया गया और राज्य के लोकप्रिय पर्व बठकुम्मा के पहले दिन के मौके पर इसे जारी किया गया।

इस गाने में सब कुछ पारंपरिक तौर पर देखने के लिए मिल रहे हैं। गाने को एआर रहमान और  Uthara Unnikrishnan ने आवाज दी है। गाने को Mittapalli Surender ने लिखा है। वहीं, शनल अवॉर्ड विनर ब्रिंदा द्वारा इसे कोरियोग्राफ किया गया है।

Allipoola Vennela गाने को तेलुगू में गाया गया है। गाने को यूट्यूब पर अभी तक 50 हजार से अधिक व्यूज मिल चुके हैं।

यह भी पढ़ें – मलाइका अरोड़ा ने ब्यूटी कंपीटीशन में दिखाया अपने खूबसूरती का जलवा, वीडियो वायरल

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें