पॉप गायिका Beyonce की लोकप्रियता पूरी दुनिया में है. बता दें कि वह मूल रूप से अमेरिका की रहने वाली हैं और उनके इंस्टाग्राम पर 292 मिलियन से भी अधिक फॉलोवर्स हैं.
हालांकि, इतनी लोकप्रियता के बाद भी वह बीते 4 वर्षों से कोई लाइव परफॉर्मेंस नहीं दे रही थीं. लेकिन उन्होंने बीते शनिवार को अपने फैन्स को एक शानदार तोहफा दिया.
दरअसल, बियॉन्से ने दुबई में सितारों से सजे एक शो में परफॉर्मेंसी दी. बता दें कि मैटेलिक गोल्ड हेडपीस और चमकदार लाल स्कर्ट पहने हुए वायलिन वादकों ने सबसे पहले मंच पर धूम मचाई, और इसके बाद बेयॉन्से ने अपना जादू दिखाया.
जैसे ही शो शुरु हुआ वहां मौजूद दर्शकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. बेयॉन्से ने अपनी आवाज से सबका दिल जीत लिया. इस दौरान गायिका ने काफी शानदार पोशाक पहनी हुई थी. इस शो के दौरान बेयॉन्से ने तीन अलग अलग तरह की ड्रेस का चुनाव किया.
शो के लिए प्रत्येक पोशाक में एक नया वाइब था, जो ‘फ्रीडम’, ‘स्पिरिट’ और ‘बी अलाइव’ जैसे गाथागीतों की तर्ज पर था. लेकिन बियॉन्से ने ‘ब्यूटीफुल लायर’ और ‘नॉटी गर्ल’ के साथ सेट पर मस्ती की, जिसके लिए वह रात के अपने अंतिम लुक में नजर आईं. दिलचस्प बात यह है कि बेयॉन्से ने अपने ग्रैमी-नामांकित 2022 एल्बम के किसी भी गाने का प्रदर्शन नहीं किया. शो खत्म करने के लिए, सुपरस्टार गायिका और उनके डांसर्स ने ‘नॉटी गर्ल’ गाना गाया जिस पर सब झूम उठे.