होम बॉलीवुड Bhediya Teaser: भेड़िया में नजर आएगी वरुण धवन और कृति सेनन की...

Bhediya Teaser: भेड़िया में नजर आएगी वरुण धवन और कृति सेनन की जोड़ी, यहाँ देखें वीडियो!

983
0
Bhediya Teaser

बॉलीवुड फिल्म अभिनेता वरुण धवन और कृति सेनन की जोड़ी अपकमिंग हॉरर मूवी “भेड़िया” (Bhediya) में फिर से नजर आने वाली है। यह फिल्म अगले साल 14 अप्रैल को रिलीज होगी। 

इसे लेकर, अभिनेत्री कृति सेनन ने अपने सोशल मीडिया पर “भेड़िया” (Bhediya) फिल्म के टीजर को साझा किया है। 38 सेकंड के इस वीडियो में, एक शख्स को रात के अंधेरे में एक भेड़िया का रूप लेते दिखाया गया है और इसके पीछे पूर्णिमा का चाँद नजर आ रहा है। 

इस वीडियो में सीन के अलावा, जिस तरह का म्यूजिक डाला गया है, वह भी सुनने में काफी डरावना है।

इस टीजर को साझा करते हुए कृति ने लिखा है, “स्त्री और रूही को भेड़िया का प्रणाम! 14 अप्रैल 2022 को सिनेमाघर में रिलीज होगी।”

Bhediya

बता दें कि दिलवाले के बाद वरुण धवन और कृति सैनन की साथ में यह दूसरी फिल्म होगी। फिल्म में वरुण धवन और कृति सैनन के अलावा अभिषेक बनर्जी और दीपक डोबरियाल भी मुख्य भूमिकाओं में होंगे। फिल्म का डायरेक्शन ‘स्त्री’ जैसी सुपरहिट हॉरर-कॉमिडी फिल्म बना चुके डायरेक्टर अमर कौशिक करेंगे।

वहीं, भेड़िया, स्त्री और रूही के दिनेश विजान के प्रोडक्शन हाउस की तीसरी हॉरर फिल्म होगी। रूही फिल्म में जान्हवी कपूर ने काम किया है, जो इसी साल 11 मार्च को रिलीज होने वाली है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें