होम बॉलीवुड भूल भुलैया 2 ने दो दिनों में कमाये इतने करोड़

भूल भुलैया 2 ने दो दिनों में कमाये इतने करोड़

473
0

फिल्म अभिनेता कार्तिक आर्यन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ 20 मई यानी शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, जिसे लोगों का काफी प्यार देखने को मिल रहा है।

बता दें कि इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी, तब्बू और राजपाल यादव जैसे कई सितारे हैं। इस फिल्म ने पहले दो दिन में ही 32 करोड़ का कारोबार कर लिया है, जिसे काफी शानदार कहा जा सकता है।

बता दें कि इस तरह भूल भुलैया 2 फिल्म हिन्दी भाषी राज्यों में केजीएफ 2, डॉक्टर स्ट्रेंज 2 और आरआरआर के बाद, साल 2022 में दो दिनों में सबसे अधिक कमाई करने वाली चौथी फिल्म बन चुकी है। 

माना जा रहा है कि पहले हफ्ते के दौरान यह कार्तिक आर्यन की हाईएस्ट ग्रॉसिंग ओपनिंग वीकेंड फिल्म भी बन जाएगी।

बता दें कि भूल भुलैया 2 फिल्म को बनाने में करीब 74 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। इस फिल्म ने पहले दिन जहां 14.11 करोड़ की कमाई की थी, तो वहीं दूसरे दिन फिल्म की कमाई में 30 फीसदी का ग्रोथ देखने के लिए मिला और दूसरे दिन फिल्म की कुल कमाई करीब 18.34 करोड़ रुपये रही।

माना जा रहा है कि यह फिल्म जल्द ही 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर लेगी। बता दें कि इस फिल्म को दुनिया भर में 3,829 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। इस फिल्म के ओपनिंग डे पर कमाई के मामले में अक्षय कुमार की ‘बच्चन पांडे’ (13.25 करोड़ ) और आलिया भट्‌ट की गंगूबाई काठियावाड़ी (10.50 करोड़) को काफी पीछे छोड़ दिया है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें