सैफ अली खान, अर्जुन कपूर, यानी गौतम, जैकलीन फर्नांडिस जैसी सितारों से सजी फिल्म ‘भूत पुलिस’ (Bhoot Police) को लेकर एक बड़ी खबर है। दरअसल, मंगलवार को फिल्म निर्माताओं ने ऐलान किया कि यह फिल्म अपनी निर्धारित तिथि से एक हफ्ते पहले ही रिलीज होगी।
पहले ‘भूत पुलिस’ (Bhoot Police) 17 सितंबर को सिनेमा घरों में रिलीज होने वाली थी। लेकिन, अब इस हॉरर कॉमेडी फिल्म को 10 सितंबर से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकता है। इस फिल्म में जॉनी लीवर की बेटी जेमी लीवर भी अहम किरदार में नजर आने वाली है।
बता दें कि इस फिल्म को पवन कृपलानी निर्देशित कर रहे हैं। फिल्म निर्माताओं ने इस फिल्म को समय से पहले रिलीज करने का फैसला इसलिए किया क्योंकि, हॉलीवुड फिल्म ‘फ्री गाय’ को दुनियाभर के दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है और भारत में इस फिल्म को हिन्दी में 17 सितंबर को ही रिलीज किया जाने वाला है। यह भी एक कॉमेडी फिल्म ही है। इस वजह से भूत पुलिस को एक हफ्ते पहले ही रिलीज किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें – रजत बेदी ने पैदल यात्री को मारी टक्कर, हालत गंभीर
                





