होम वायरल न्यूज़ एयरपोर्ट पर भूमि की फिसली चप्पल

एयरपोर्ट पर भूमि की फिसली चप्पल

918
0

बॉलीवुड की लोकप्रिय अभिनेत्री भूमि पेडनेकर को उनकी दमदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है. बता दें कि वह जल्द ही ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ में नजर आने वाली हैं. हाल में ही एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया, जो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक्ट्रेस के एक ऊप्स मोमेंट को पैपराजी ने काप्चर किया. एक्ट्रेस खुद ही उस मोमेंट पर हंसती नजर आई हैं.

दरअसल, बीते दिन भूमि पेडनेकर को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. एक्ट्रेस ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं. भूमि पेडनेकर ने येलो कलर का अनारकली सूट कैरी किया था. वो जैसे ही  एयरपोर्ट के अंदर एंट्री लेने के लिए आगे बढ़ीं तभी उनकी चप्पल फिसल गई और एक्ट्रेस गिरते-गिरते बचीं. 

एक्ट्रेस ने खुद को संभाला और पैरों से उतरी चप्पल को दोबारा पहना. इसके बाद एक्ट्रेस खुद ही हंस पड़ी. वीडियो देखने के बाद उनके फैंस कंसर्न जाहिर कर रहे हैं. वहीं कई लोग ट्रोल भी करने में लग गए हैं.  वैसे कुछ भी हो भूमि ने इस मोमेंट में खुद को शानदार तरीके से संभाला और कैरी किया है. 

याद दिला दें कि बीते दिन यानी बुधवार को भूमि पेडनेकर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ को प्रमोट करने दिल्ली पहुंची थीं. उनकी फिल्म की फूरी स्टार कास्ट भी उनके साथ इस मौके पर थी. ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ की टीम ने नई संसद की सैर की. इस दौरान अनुराग ठाकुर भी कास्ट के साथ नजर आए. इस दौरान भूमि पेडनेकर साड़ी पहने नजर आईं. आज कल एक्ट्रेस अपनी फिल्म के प्रमोशन में काफी व्यस्त चल रही हैं. 

 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें