होम मनोरंजन महाकाल के दर्शन करने पहुँची Bhumi Pednekar

महाकाल के दर्शन करने पहुँची Bhumi Pednekar

373
0

फिल्म अभिनेत्री Bhumi Pednekar ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग स्किल से लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है. बता दें कि उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2015 में ‘दम लगा के हईशा’ फिल्म से की थी. इस फिल्म में उनके साथ आयुष्मान खुराना थे और लोगों को यह फिल्म काफी पसंद आई थी. इसके बाद भूमि ने कई सफल फिल्मों में काम किया है.

इसी बीच एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर उज्जैन के बाबा महाकाल के दर्शन की तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वह अपनी बहन समीक्षा के साथ नजर आ रही हैं. Bhumi Pednekar ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘ऊर्जा, जुड़ाव, शक्ति को महसूस करने की जरूरत है. शांति और सुरक्षा है जिसे महसूस करने की जरूरत है.’ तस्वीरों में भूमि और उनकी बहन समीक्षा ट्रेडिशनल लुक में सलवार सूट और दुप्पटे में दिख रही हैं.

भूमि के साथ महाकाल के दरबार के बाकी श्रद्धालु भी नजर आ रहे हैं. भूमि पेडनेकर ने सबसे पहले बाबा महाकाल के दर्शन किए थे जिसके बाद उन्होंने मंदिर परिसर में स्थित अन्य मंदिरों में भी पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया. आने वाले समय में भूमि पेडनेकर की एक के बाद एक 6 फिल्में रिलीज होने वाली हैं ऐसे में फिल्मों की रिलीज से पहले ही उन्होंने महाकाल का आशीर्वाद ले लिया है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘अफवाह’ 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म का निर्देशन सुधीर मिश्रा ने किया है, जबकि अनुभव सिन्हा और भूषण कुमार इसके निर्माता है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें