लखनऊ में आयोसिस वेलनेस सेंटर कंपनी की फ्रेंचाइजी में धोखाधड़ी के केस में हिन्दी फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और उनकी माँ सुनंदा शेट्टी को बड़ी राहत मिली है।
बता दें कि दोनों के खिलाफी गोमती नगर के रहने वाले ज्योत्सना सिंह विभूति खंड थाने में 1.36 करोड़ की ठगी का मामला दर्ज किया था। लेकिन अब पुलिस ने केस से शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और सुनंदा शेट्टी का नाम हटा दिया है।
ज्योत्सना का दावा था कि शिल्पा की मैनेजर किरण बावा ने शिल्पा का कई वीडियो दिखाकर उन्हें झांसे में ले लिया और अपनी कंपनी की फ्रेंचाइजी दिला दी। उन्हें भरोसा दिया गया था कि उनके वेलनेस सेंटर का उद्धाटन खुद शिल्पा करेंगी, लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं। पीड़िता का दावा था कि इस सेंटर को बनाने में 1.36 करोड़ खर्च हुए, जो उन्होंने अपने घर को गिरवी घर को किया था।
मामले में 11 अगस्त को लखनऊ पुलिस मुंबई भी पहुँची और उन्हें नोटिश जारी किया गया। जिसके बाद शिल्पा ने अपने वकीलों के जरिए इस नोटिश का जवाब दिया। जवाब से संतुष्ट होने के बाद पुलिस ने केस से उनका और उनके माँ का नाम हटा लिया। मामले में किरण समेत 8 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्टशीट दायर किया गया है।
यह भी पढ़ें – Sooryavanshi ने नए गाने ‘मेरे यारा’ में वर्षों बाद रोमांस करते दिखेंगे अक्षय और कैटरीना