होम टेलीविजन Bigg Boss 15: देवोलीना को मिला भाई अंदीप का साथ

Bigg Boss 15: देवोलीना को मिला भाई अंदीप का साथ

455
0

मशहूर टीवी एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस 15’ फेम देवोलीना भट्टाचार्जी इन दिनों शो को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। दरअसल, बीते दिनों घर में देवोलीना और रश्मि देसाई तीखी लड़ाई हुई। इससे पहले देवोलीने ने अभिजीत पर अपना गुस्सा तब दिखाया था, जब उन्होंने किस की मांग की थी।

अब देवोलीना के भाई ने अंदीप भट्टाचार्जी देवोलीना और रश्मि के बीच हुई लड़ाई को लेकर बात की और कहा कि उनकी दोस्ती के बारे में, वह वास्तव में कोई टिप्पणी नहीं करना चाहेंगे।

बता दें कि अंदीप गुवाहाटी में एक डॉक्टर हैं। उन्होंने कहा कि देवोलीना लोगों पर बहुत जल्दी भरोसा कर लेती हैं। वह सिर्फ इतना कह सकते हैं उन्हें जहर उगलना बंद कर देना चाहिए।

बता दें कि वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान शो के होस्ट सलमान खान ने  देवोलीना और अभिजीत की जमकर क्लास लगाई थी। वहीं, इस मामले को लेकर अंदीप ने देवोलीना को बिल्कुल सही ठहराया है।

यह भी पढ़ें – निविन पॉली की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘थुरमुखम’ 20 जनवरी को होगी रिलीज, जानिए क्या है कहानी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें