होम टेलीविजन Bigg Boss 15: तेजस्वी प्रकाश से प्यार में हैं करण कुंद्रा

Bigg Boss 15: तेजस्वी प्रकाश से प्यार में हैं करण कुंद्रा

356
0

बिग बॉस 15 में करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की दूरी हर गुजरते दिन के साथ कम ही होती जा रही है। 5 वाइल्ड कार्ड एंट्री के बाद माहौल कितना भी झगड़े वाला हो, लेकिन दोनोम घर के माहौल को शांत करने का काम करते हैं। 

वे एक दूसरे के बेहद नजदीक आ चुके हैं और जब भी वो एक साथ नजर आते हैं, तो एक-दूसरे से प्यार भरी बातें करने का मौका नहीं छोड़ते हैं। वहीं अब बिग बॉस के पिछले एपिसोड में दिखाया गया है कि दोनों प्रतिभागी आपस में कुछ बातें कर रहे हैं। बातें शो के बाद के प्लान्स की है।

इस दौरान करण कुंद्रा ने तेजस्वी से प्यार से जुड़ा सवाल भी पूछा। देर रात एक साथ डिनर करते हुए तेजस्वी के साथ बैठे-बैठे करण पूछ बैठते है कि क्या वो उन्हें लेकर सीरियस हैं? क्या वो शो के बाद भी उनके साथ ये रिलेशन जारी रखना चाहती है?

करण ने तेजस्वी से पूछा, ‘तू मुझसे पसंद तो करती है ना?’ करण का ये सवाल सुनकर पहले तेजस्वी हैरान रह गईं और फिर एक्ट्रेस ने करण को किस करते हुए हां में जवाब दिया। इसके अलावा भी दोनों के बीच और भी काफी बातें होती हैं और बातों-बातों में करण कुंद्रा तेजस्वी के हाथ पर किस करते हैं। वहीं तेजस्वी भी करण के गाल पर किस करती हैं। दोनों का ये मोमेंट फैंस को खुश कर देता हैं।

यह भी पढ़ें – मां अमृता सिंह के साथ गुरुद्वारा पहुंची सारा अली खान

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें