होम टेलीविजन बिग बॉस 15 से बाहर हुए उमर रियाज!

बिग बॉस 15 से बाहर हुए उमर रियाज!

432
0

बताया जा रहा है कि बिग बॉस 15 के सबसे मजबूत प्रतिभागी माने जा रहे उमर रियाज शो से बाहर हो गए हैं। यदि यह खबर सही है, जो यह वास्तव में हैरानी वाली बात होगी।

दरअसल, उनके भाई आसिम और हिमांशी खुराना ने सोशल मीडिया पोस्ट इसी ओर इशारा कर रहे हैं। 

हिमांशी ने शो के निर्माताओं की आलोचना करते हुए लिखा, “वे वही करते हैं जो वे करना चाहते हैं.. वोट करो या फिर निकाल दो… ऐसा कुछ करके मेंटल हेल्थ को भी खराब कर दो… अच्छा खेला उमर।”

बता दें कि उमर रियाजन ने  करण कुंद्रा और राजीव अदतिया के साथ कई टास्क को पूरा किया। वहीं, बीते कुछ दिनों से वह तेजस्वी प्रकाश के साथ झगड़े को लेकर काफी सुर्खियों में थे।

यह भी पढ़ें – सलमान ने घोड़े के साथ शेयर किया फोटो, वायरल

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें