होम टेलीविजन क्या शमिता शेट्टी भी हो गईं हैं बिग बॉस 15 से बाहर?

क्या शमिता शेट्टी भी हो गईं हैं बिग बॉस 15 से बाहर?

459
0

बिग बॉस 15 में एक और प्रतिभागी को घर से बाहर जाते देखा जा सकता है। बता दें कि राकेश बापट और अफसाना खान हाल ही में शो से बाहर हुए हैं। बताया जा रहा है कि 13 नवंबर को मेडिकल कारणों से शमिता शेट्टी को घर से बाहर निकाला गया हैl हालांकि वह शो पर जल्द वापसी कर सकती हैंl वहीं शमिता शेट्टी के ब्वॉयफ्रेंड अभिनेता राकेश बापट को भी मेडिकल इमरजेंसी के कारण शो से बाहर ले जाया गया हैl 

बता दें कि वीकेंड का वार के एपिसोड के दौरान सलमान खान ने शमिता शेट्टी से पूछा था कि वह अपने भाई राजीव अदाकिया के लिए क्यों नहीं खड़ी हुईl शमिता ने इसपर अपने बचाव में कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि प्रतीक ने राजीव का मजाक उड़ाया है और राजीव ने भी इस बारे में कुछ नहीं कहा थाl इस अवसर पर शमिता शेट्टी राजीव से भी नाराज नजर आईl शमिता शेट्टी की इसके पहले अफसाना खान से लड़ाई हुई थीl उन्होंने राजीव और शमिता पर फब्तियां कसी थीl

राकेश बापट बिग बॉस 15 में हाल ही में वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर आए हैंl उन्हें 8 नवंबर को दर्द शुरू हुआ और 9 नवंबर को उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में ले जाया गयाl

यह भी पढ़ें – जल्द बॉयफ्रेंड विकी जैन संग शादी के बंधन में बंध सकते हैं अंकिता लोखंडे!

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें