होम टेलीविजन ‘बिग बॉस 16’ में स्टैन और अर्चना के बीच एक बार फिर...

‘बिग बॉस 16’ में स्टैन और अर्चना के बीच एक बार फिर से भिड़ंत

327
0

‘बिग बॉस’ की गिनती टीवी के सबसे विवादित शो में होती है. इन दिनों इस शो का 16वां सीजन जारी है और इसमें हर दिन एक नया ट्विस्ट देखने के लिए मिल रहा है. बता दें कि इस शो को सलमान खान होस्ट करते हैं. 

इस शो में कुछ कंटेस्टेंट के बीच अच्छी बॉन्डिंग है तो वहीं कुछ एक दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहाते. इस बार के वीकेंड एपिसोड में सलमान खान ने अर्चना गौतम पर गुस्सा किया था, जिसका असर अर्चना पर अब तक है. सलमान खान ने अर्चना से कहा था कि आप झगड़े में सीधे मां-बाप पर चली जाती हैं. जिसके बाद अर्चना ने अपनी सफाई में कहा था कि ये सभी लोग मेरे पीछे पड़े रहते हैं.

सलमान की बात से अर्चना ने सबक लिया है, इसीलिए वह लेटेस्ट एपिसोड में लड़ाई करते हुए चुप हो गईं. दरअसल,  अर्चना शो में शिव को कहती हैं कि अगर बाथरूम साफ नहीं हुआ तो मैं खाना बनाऊंगी नहीं. इस पर शिव कहने लगते हैं कि तू घर की कैप्टन नहीं है और तू नहीं बताएगी किसी को कि कब कौन काम करेगा. इस पर अर्चना हमेशा की तरह अपना डायलॉग बोलती हैं की चल फुट चल फुट यहां से. 

इसके बाद अर्चना और स्टैन के बीच बहस शुरू हो जाती है और अर्चना कहती हैं कि सबके मां-बाप की इज्जत किया कर, सलमान सर की वजह से मेरा मुंह बंद है नहीं तो तुझे यहीं उतार देती है. अर्चना की बात सुनकर स्टैन को भी गुस्सा आ जाता है और वह अर्चना से कहता है कि जितनी बार तू बोलेगी उतनी बार मैं बोलूंगा तेरे मां-बाप को. दोनों के बीच शुरू हुई बहस को रोकने के लिए साजिद आते हैं अर्चना को शांत करने की कोशिश करते हैं.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें