होम टेलीविजन ‘बिग बॉस 17’ में अंकिता लोखंडे को मिला सपोर्ट

‘बिग बॉस 17’ में अंकिता लोखंडे को मिला सपोर्ट

1501
0

‘बिग बॉस 17’ जारी है और इस विवादित टीवी शो में लोगों को हर दिन एक नया ट्विस्ट देखने के लिए मिल रहा है. बता दें कि एक-दूसरे को नॉमिनेट कर रहे कंटेस्टेंट्स के बीच इस बात को लेकर काफी अनबन देखने को मिल रही है और लगातार झगड़े हो रहे हैं. 

हाल ही में शो में कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स और साथ ही मशहूर हस्तियों का ध्यान उसी ओर चला गया. टीवी एक्ट्रेस सृष्टी रोडे ने हाल ही में बिग बॉस के घर में अंकिता लोखंडे और नील भट्ट के बीच जो लड़ाई हुई है उस पर रिएक्ट करते हुए ऐश्वर्या शर्मा के पति को कना मारा है. सोशल मीडिया पर अंकिता लोखंडे और नील भट्ट का ये वीडियो तोजी से वायरल हो रहा है. 

टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट सृष्टी रोडे ने कंटेस्टेंट नील भट्ट का अंकिता लोखंडे के प्रति जो आक्रामक व्यवहार था. वह उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं आया है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर नील और अंकिता की लड़ाई पर रिएक्ट करते हुआ लिखा, ‘आज रात के #BIGGBOSS17 का प्रोमो देखने के बाद से मुझे गुस्सा आ रहा है. #अंकिता लोखंडे के प्रति नील का ऐसा बुरा व्यवहार, जिस तरह से नील ने उन पर आरोप लगाया, खासकर जब वह बिस्तर पर बैठी थी और बात कर रही थी. वह गलत है.’

प्रोमो में दिखाया गया है कि गुस्से में नील भट्ट एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे की तरफ जाते हैं. ऐश्वर्या शर्मा पीछे से आती हैं और उनका हाथ पकड़ लेती हैं. बाद में वह अंकिता लोखंडे से भी उलझ जाती है और उन्हें चुडैल कहकर बुलाती है. इससे विक्की जैन नाराज हो जाते हैं. वह ऐश्वर्या शर्मा से पूछते हैं कि उन्होंने उनकी पत्नी को चुडैल कैसे कहा. इन सबके बाद लड़ाई और बढ़ गई, लेकिन एपिसोड में दिखाया गया है कि लड़ाई के कुछ देर बाद चारों एक-दूसरे से फिर से बात करने लगते हैं. 

 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें