होम टेलीविजन Bigg Boss 17 में अरबाज और सोहेल ने उड़ाए कंटेस्टेंट्स के होश

Bigg Boss 17 में अरबाज और सोहेल ने उड़ाए कंटेस्टेंट्स के होश

953
0

‘बिग बॉस 17’ में खतरनाक और चौंकाने वाले मोड़ देखने को मिल रहे हैं. ‘बिग बॉग 17’ के नए हफ्ते के साथ शो का नौंवा हफ्ता भी शुरू होने वाला है. आज संडे चिल में सलमान खान के भाई अरबाज खान और सोहेल खान एक बार फिर कंटेस्टेंट्स को रोस्ट करते दिखें. अरबाज और सोहेल ने कंटेस्टेंट्स के बीच जो भी चल रहा है उसको लेकर उन्हें रोस्ट करते देखा गया. वहीं नील-ऐश्वर्या के रिश्ते के बारे में भी बाते करते हुए मजाक उड़ाया, जिसके बाद दोनों के बीच बहस हो जाती है. ‘बिग बॉग 17’ में पहले ही दिन से वाइल्ड कार्ड ऑरा ने धूम मचा दी है.

‘बिग बॉस 17’ के आज का एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट्स को वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट ऑरा के साथ खूब मस्ती करते देखा गया. वहीं ऑरा के साथ समर्थ बिग बॉस के घर में खूब मस्ती करते नजर आ रहे हैं. अरबाज और सोहेल ने भी आज के एपिसोड में ऑरा के साथ-साथ कंटेस्टेंट्स के साथ गाने गाए और एंजॉय किया. वहीं अरुण का कन्फेशन रुम में चौंकाने वाला रूप देखने को मिला. अरुण और विक्की की बहस हो जाती है. घर में एक बार फिर से मंडली की चर्चा होती है. बहसबाजी में वो लोग मंडली 2.0 कहते नजर आते हैं. 

बिग बॉस के घर में सुबह-सुबह ही जबरदस्त लड़ाई देखने को मिलती है. ऐश्वर्या शर्मा और अंकिता लोखंडे के बीच लड़ाई हो जाती है. दोनों के बीच घर के काम को लेकर बहस होती हैं. वहीं अरबाज और सोहेल के रोस्ट करने के बाद ऐश्वर्या शर्मा-नील भट्ट के बीच भी लड़ाई देखने को मिलती है. ऐश्वर्या-नील से कहती है कि सबको लगता है कि तु मुझे से डरता है तो आज के बाद मैं तुझसे बात नहीं करूंगी, लेकिन नील उसे समझता है कि दुनिया में हर पति अपनी पत्नी से प्यार कहता है मैं भी करता हूं मैं डरता थोड़ी हूं जान… ऐश्वर्या कहती है कि हां सबी बात है अब मुझे किसी से कोई मतलब नहीं है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें