होम टेलीविजन बिग बॉस में हुई थप्पड़बाज़ी

बिग बॉस में हुई थप्पड़बाज़ी

1053
0

‘बिग बॉस 17’ के घर में हर दिन बवाल होना तय है. घर में हो रही लड़ाइयों से हर हिन एक नया भूचाल आता है. इतना ही घर वालों की लड़ाई अब बढ़ती जा रही है. मामला इतना आगे निकल गया है कि घरवाले एक-दूसरे पर हाथ उठाने लगे हैं. एक  के बाद एक दूसरा मामला सामने आया है, जब ‘बिग बॉस 17’ के घर में किसी को थप्पड़ पड़ा हो. पहले औरा ने आयशा को थप्पड़ जड़ दिया. इसकी वजह साफ भी नहीं हुई थी कि एक और मामला सामने आ गया है. इस बार अभिषेक अपना आपा खो बैठे हैं और उन्होंने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के हालिया बॉयफ्रेंड को पीट दिया है. 

‘बिग बॉस 17’ के हालिया एपिसोड के दौरान औरा को आयशा खान पर हमला करते देखा गया है, जिसके कारण घर में एक और लड़ाई शुरू हो गई. आयशा बिस्तर पर लेटी हुई थी तभी औरा आए. उन्होंने कंबल हटाकर आयशा को थप्पड़ जड़ा. इसके बाद वो कंबल उनके मुंह पर फेंक कर बिना कुछ भी कहे चले गए. इस दौरान आयशा के बगल में अभिषेक लेटे थे. उन्होंने अभिषेक से कहा कि उसने मुझे मारा है. इतना कहकर वो भी आउरा के पीछे चली गईं. इस हरकत पर उन्होंने जोर देकर कहा कि वो इसे बर्दाश्त नहीं करेंगी. वो इसके बाद औरा के पीछे गार्डन एरिया में गई और बोलीं, ‘औरा, तुम्हें क्या हो गया है? मैं ये स्पष्ट रूप से कह रही हूं कि मैं यहां थप्पड़ खाने नहीं आई हूं.’ 

ये मामला पूरी तरह शांत भी नहीं हुआ था कि घर में एक और बड़ी लड़ाई हो गई. जहां समर्थ जुरैल को अभिषेक ने थप्पड़ जड़ दिया. ये सारा ममाला समर्थ के पोक करने की वजह से हुआ है. ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल अभिषेक को उकसाते दिखे. दोनों उनकी मेंटल हेल्थ मजाक उड़ाए. ये मजाक उड़ाने का सिलसिला काफी लंबा खिंच गया था. ऐसे में अभिषेक ने अपना आपा खो दिया और उन्होंने परेशान होकर समर्थ को थप्पड़ मार दिया.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें