होम टेलीविजन बिग बॉस 17 शुरू

बिग बॉस 17 शुरू

825
0

हिन्दी फिल्म सुपरस्टार सलमान खान के विवादित मोस्ट कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के 17वें सीजन को शुरू हो चुका है. बता दें कि शो ग्रैंड प्रीमियर का बीते दिन यानी रविवार को कलर्स चैनल पर शुरू हुआ है. सलमान खान ने अपने खास अंदाज में शो की शुरुआत की है. सलमान खान ने अपने सुपरहिट सॉन्ग से की. जिसके बाद शो के बारे में कई खास बातें बताई गईं.

इस बार नियम कुछ अलग हैं, क्योंकि इस बार शो में एक नहीं तीन घर हैं. जिनमें एक है दिल का घर, दूसरा है दिमाग का घर और तीसरा है सक्षम लोगों का घर. पहले यानी दिल के घर में रहने वालों को इमोशन और दिल के अहसासों का ख्याल रखना होगा. यहां समय समय पर बिग बॉस टेस्ट भी लेंगे. दूसरा यानी दिमाग का घर जिसमें हर सवाल के जवाब मिलेंगे. यहां पर घर में काफी सारे दिमागी खेल होंगे. तीसरा घर होगा सक्षम लोगों का घर, जहां वही आएंगे जो खुद को कॉन्फिडेंट समझते हैं. 

पिछले सीज़न के विपरीत, ‘बिग बॉस 17’ का घर कुछ ज्यादा ही भव्य इंटीरियर वाला है. इसमें एक विंटेज और गॉथिक वाइब है. घर के मूल स्वरूप को परिभाषित करने वाली ईंट की दीवारों और पत्थर के फर्श के साथ काफी सूदिंग दिख रहा है. सलमान खान इस बार कटे हुए बालों वाले लुक में हैं क्योंकि वह अपनी आगामी फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग भी कर रहे हैं. 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें