होम टेलीविजन पिता बने बिग बॉस 6 फेम विशाल करवाल

पिता बने बिग बॉस 6 फेम विशाल करवाल

514
0

टीवी की दुनिया में विशाल करवाल और उनकी पत्नी हिना सूरी एक जाना माना नाम है। इसी बीच उनके फैन्स के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, विशाल और हिना को हाल ही में एक बेटी हुई है। 

बता दें कि दोनों बीते साल शादी के बंधन में बंधे थे। विशाल ने बिग बॉस 6 के दौरान लोकप्रियता हासिल की थी। हालांकि वह लंबे समय से किसी शो में नजर नहीं आए हैं। 

उन्होंने ‘स्पिल्ट्सविला’, ‘रिश्तों से बड़ी प्रथा’ और ‘द्वारकाधीश: भगवान श्री कृष्ण’ जैसे कई शो में काम किया है।

यह भी पढ़ें – सलमान ने घोड़े के साथ शेयर किया फोटो, वायरल

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें