होम टेलीविजन Bigg Boss OTT: राकेश बापट ने शमिता शेट्टी से मांग डाली डायपर,...

Bigg Boss OTT: राकेश बापट ने शमिता शेट्टी से मांग डाली डायपर, जानिए क्यों?

529
0
Bigg Boss OTT

‘बिग बॉस ओटीटी’ (Bigg Boss OTT) बीते 8 अगस्त से जारी है और करण जौहर की अगुवाई में फैन्स का खूब मनोरंजन कर रही है। दिन गुजरने के साथ शो में नए-नए ट्विस्ट आ रहे हैं और कई मौकों पर कंटेस्टेंट्स को अपने कनेक्शन से ही लड़ते देखा गया।

बता दें कि बीते दिनों नेहा भसीन अपने कनेक्शन मिलिंद गाबा से कई मौकों पर झगड़ चुकी हैं, तो जीशान खान ने उर्फी से अपना कनेक्शन तोड़कर, दिव्या अग्रवाल को अपना कनेक्शन बना लिया।

अब ‘बिग बॉस ओटीटी’ (Bigg Boss OTT) के टास्क के दौरान भी केनक्शंस में आपसी टकराव देखा गया और शमिता शेट्टी और राकेश बापट के बीच तीखी बहस हो गई। 

Bigg Boss OTT

शो के निर्माताओं ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें शमिता को राकेश पर गुस्सा होते देखा जा सकता है। दरअसल, राकेश टास्क के दौरान टॉयलेट चले गए थे। जिससे शमिका काफी नाराज हो गई और राकेश को डायपर पहनने तक की सलाह तक दे डाली। 

यह सुन कर राकेश भी चुप नहीं बैठते हैं और वह शमिता से डायपर की माँग कर बैठते हैं।

बता दें कि यह पहली बार है जब शो को टीवी से पहले ओटीटी पर शुरू किया गया। शो को आप चौबीसों घंटे वूट सेलेक्ट पर लाइव देख सकते हैं। यहाँ चुने गए प्रतिभागियों को बिग बॉस के टीवी वर्जन में भाग लेने का मौका मिलेगा। जिसे सलमान खान होस्ट करने वाले हैं।

यह भी पढ़ें – ‘KGF Chapter 2’ के डायरेक्टर ने कहा – बिके फिल्म के साउथ सैटेलाइट राइट्स

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें