होम टेलीविजन Bigg Boss OTT: गर्लफ्रेंड दिव्या अग्रवाल के बचाव में आए वरुण सूद,...

Bigg Boss OTT: गर्लफ्रेंड दिव्या अग्रवाल के बचाव में आए वरुण सूद, जानिए क्या है माजरा

520
0

‘बिग बॉस ओटीटी’ (Bigg Boss OTT) के आगाज होते ही, घर में खूब घमासान मचा हुआ है। बता दें कि घर में एंट्री होने के पहले दिन ही, प्रतीक सहजपाल का दिव्या अग्रवाल  (Divya Agarwal) और शमिता शेट्टी से झगड़ा हो गया। 

लेकिन, इस लड़ाई का  दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) का काफी फायदा हो रहा है और वह लगातार खबरों में बनी हुई है। बता दें कि प्रतीक ने उनके बॉयफ्रेंड वरुण सूद को भी गाली दे दिया था।

Bigg Boss OTT

इसी बीच, उनके प्रेमी वरुण सूद ने अपने ट्विटर पर अप्रत्यक्षतः प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने इंडस्ट्री में जो भी नाम कमाया है, वह उनकी कड़ी मेहनत का नतीजा है। वह अपना काम पूरी मेहनत से करते रहेंगे, भले ही लोग उन्हें गाली देते रहे। 

वह लिखते हैं, ‘मैंने जिंदगी में इतनी मेहनत की है, जहां हम हैं नहीं वहां हमारी बातें होने लगी हैं। बचपन में सीखा था, कड़ी मेहनत ही सफलता की चाबी है। मैं आगे काम करता रहूंगा, और तुम मुझे वहीं खड़े होकर गाली देते रहना। शांति।’

बता दें कि आप ‘बिग बॉस ओटीटी’ (Bigg Boss OTT) का लाइव आनंद वूल सेलेक्ट पर 24 घंटे ले सकते हैं। यह पहली बार है, जब बिग बॉस को टीवी से पहले ओटीटी पर जारी किया गया है। इस रियलिटी शो को करण जौहर होस्ट कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें – नयनतारा ने फैन्स का तोड़ा दिल, चुपके-चुपके कर ली सगाई

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें