होम बॉलीवुड राजेश खन्ना के जीवन पर बन सकती है फिल्म

राजेश खन्ना के जीवन पर बन सकती है फिल्म

444
0

हिन्दी सिनेमा के महान एक्टर राजेश खन्ना की 29 दिसंबर को 79वीं जयंती है। बता दें कि उन्हें काका के नाम भी जाना जाता था। उन्होंने अपने करियर में नमक हराम, आनंद, आराधना, अमर प्रेम, कटी पतंग, दहग, अनुरुद्ध और सफर जैसी कई यादगार फिल्मों को दिया।

उनके जन्मतिथि के मौके पर फिल्म निर्मता निखिल द्विवेदी ने राजेश खन्ना के जीवन पर आधारित एक बायोपिक बनाने का ऐलान किया है। बता दें कि यह फिल्म गौतम चिंतामणि की किताब, डार्क स्टार: द लोनलीनेस ऑफ बीइंग राजेश खन्ना पर आधारित होगी।

बताया जा रहा है कि फिल्म बनाने को लेकर निखिल फिलहाल फराह खान से बातचीत कर रहे हैं। हालांकि, इसे लेकर फराह ने अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं किया है।

यह भी पढ़ें – बिग बॉस 15 में सबसे ज्यादा ट्रेंड करने वाले प्रतिभागी बने उमर रियाज

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें