होम बॉलीवुड नहीं रहे सतिंदर कुमार खोसला

नहीं रहे सतिंदर कुमार खोसला

916
0

हिन्दी सिनेमा के जाने माने हास्य अभिनेता  सतिंदर कुमार खोसला उर्फ बीरबल का निधन हो गया है. 12 सितंबर की शाम करीब साढ़े सात बजे एक्टर ने 84 साल की उम्र में मुंबई में अंतिम सांस ली. एक्टर के निधन की खबर उनके दोस्त और मशहूर कॉमेडियन अहसान कुरैशी ने दी है साथ ही इसकी  वजह भी बताई है.

अहसान कुरैशी के मुताबिक, बीरबल के सिर पर छत का एक टुकड़ा गिरा था, जिसकी वजह से वे घायल हो गए थे. यह टुकड़ा उनके सिर पर उसी जगह लगा, जिस जगह उन्हें दो साल पहले भी चोट लगी थी. इसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट करवाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें ऑपरेशन की सलाह दी. दो महीने पहले एक्टर ने अपनी इस चोट का ऑपरेशन भी कराया था . 

वहीं अहसान कुरैशी ने आगे बताया कि ऑपरेशन के बाद घर में बीरबल की हर दिन फिजियोथेरेपी होती थी. उनकी हालत काफी खराब हो गई थी वो खुद से चल भी नहीं पाते थे उन्हें पकड़ कर चलाया जाता था. ज्यादा समय तक वो बेड पर ही होते थे ऐसे में उनका ब्लड शुगर बढ़ गया था. जब शुगर बहुत ज्यादा हाई हो गया तो उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, जहां अंतिम वक्त तक वे ICU में रहे. वे घर के नजदीक ही अंबानी हॉस्पिटल में भर्ती थे, जहां बुधवार 12 सितम्बर को उन्होंने अंतिम सांस ली.

बता दें कि हिंदी, पंजाबी, भोजपुरी और मराठी फिल्मों में काम कर चुके बीरबल को पहला ब्रेक फिल्म  राजा (1964) में मिला था, जिसके एक गाने के एक गाने के महज एक सीन में वो नजर आए थे. इसके बाद उन्होंने शोले, मेरा गांव मेरा देश, क्रांति, रोटी कपड़ा और मकान, दिल जैसी ढेरों फिल्मों में काम‌ किया और फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी.अपने चार दशक से भी लंबे करियर में उन्होंने 500 से भी अधिक फिल्मों में छोटे लेकिन यादगार रोल  निभाए थे, जिसे लोग उनके जाने के बाद भी याद रखेंगे.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें