होम मनोरंजन भांजी की शादी में बॉबी ने खूब मचाया धमाल

भांजी की शादी में बॉबी ने खूब मचाया धमाल

869
0

धर्मेंद्र की नातिन निकिता चौधरी की शादी 31 जनवरी को संपन्न हो गई. धर्मेंद्र के परिवार में ग्रैंड सेलिब्रेशन हुआ. इस दौरान पूरा देओल परिवार उदयपुर में हुई डेस्टिनेशन वेडिंग में शामिल हुआ. परिवार का हर एक शख्स शादी के फंक्शन्स एंजॉय करता नजर आया. इसी दौरान शीदा के एक फंक्शन से बॉबी देओल का वीडियो सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में बॉबी देओल ‘एनिमल’ के अबरार वाले स्टाइल में नजर आ रहे हैं. उनका ये अंदाज बाकी लोगों को भी पसंद आया है और वो भी उनकी ही नकल करते दिख रहे हैं. एक्टर ने भांजी की शादी में अपने अंदाज से माहौल बना दिया और अपने साथ-साथ बाकी घर वालों को भी नचाया.

इस शादी से कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए जिसमें सनी देओल, बॉबी देओल, अभय देओल और धर्मेंद्र धूम मचाते दिखे. भांजी निकिता चौधरी की शादी में बॉबी देओल ने खूब धमाल किया. उन्हें ‘एनिमल’ के गाने ‘जमाल कुडू’ पर डांस करते देखा गया. वो उसी स्टाइल में सिर पर ग्लास रखकर डांस कर रहे थे. उन्हें देखकर बाकी लोग भी उन्हें कॉपी करते नजर आए. एक्टर का ये वीडियो वायरल होने के बाद लोगों का कहना है कि उन पर से अभी भी ‘एनिमल’ नहीं उतरा है. भांजी की शादी में भी उन्होंने अपने इस स्टाइल से लोगों का खूब मनोरंजन किया.

बता दें कि 31 जनवरी को निकिता चौधरी शादी के बंधन में बंध गई हैं. जानकारी के अनुसार निकिता की शादी सिख रिति-रिवाजों के अनुसार हुई. शादी समारोह में 250 से 300 मेहमान शामिल हुए, जिसमें विदेशी मेहमान भी शामिल थे. इस शादी को बहुत प्राइवेट रखा गया है. बता दें कि डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए दुनिया भर में मशहूर झीलों की नगरी उदयपुर में रॉयल वेडिंग संपन्न हुई. इससे पहले बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने अपनी बेटी आयरा खान की शादी उदयपुर में की थी.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें