होम बॉलीवुड 46 की उम्र में प्रीति जिंटा ने दी खुशखबरी

46 की उम्र में प्रीति जिंटा ने दी खुशखबरी

365
0

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया में अपने पति जीन गुडएनफ के साथ फोटो पोस्ट कर जुड़वा बच्चों की मां बनने की जानकारी दी साथ ही दोनों के नाम का भी खुलासा किया और बताया कि उनके बच्चे सरोगेसी से हुए हैं.  प्रीति ने लिखा- हम अपने परिवार में जुड़वा बच्चे जय जिंटा गुडएनफ और जिया जिंटा गुडएनफ का स्वागत करते हैं.

हमारी इस यात्रा का साथी बनने के लिए डॉक्टर, नर्स और हमारी सेरोगेट का दिल से धन्यवाद. प्रीति के इस पोस्ट के बाद बॉलीवुड सितारों और उनके फैंस का बधाई का सिलसिला जारी है. वही बात अगर उनके फिल्मी करियर की की जाए तो प्रीति जिंटा 1998 में पहली बार शाहरुख के साथ फिल्म ‘दिल से’ में नजर आईं थीं.

फिल्म सोल्जर, क्या कहना, कल होना हो, सलाम नमस्ते, veer-zaara, संघर्ष के जरिए प्रीति जिंटा ने लोगों के दिल में अपनी अलग छाप बनाइ है.

यह भी पढ़ें – ट्रोलर्स को फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी का तगड़ा जवाब!

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें