फिल्म सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों लोगों को सड़कों पर पटाखे न चलाने की सलाह दिए जाने के एक विज्ञापन को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल, विज्ञापन को लेकर कर्नाटक के बीजेपी सांसद अनंत कुमार हेगड़े ने टायर कंपनी सीएट लिमिटेड पर आपत्ति जताई है। 

उन्होंने कहा कि कंपनी को पत्र लिख ‘नमाज के नाम पर सड़कों को अवरुद्ध किए जाने और अजान के दौरान मस्जिदों से निकलने वाले शोर से जुड़ी समस्या को भी हल करनी चाहिए। यह विज्ञापन हिन्दूओं में रोष पैदा करता है।

उन्होंने कहा कि यह वाकई अच्छा मैसेज है, लेकिन कंपनी द्वारा शुक्रवार और अन्य महत्वपूर्ण त्योहारों के दिन नमाज के नाम पर मुस्लिमों द्वारा सड़क जाम की समस्या को सुलझाना चाहिए। साथ ही, मस्जिदों के ऊपर लगे लाउडस्पीकर से अजान के समय बहुत अधिक शोर होता है। जिससे बुजुर्गों से लेकर छात्रों तक को परेशानी होती है। 

उन्होंने कहा कि कंपनी यदि ऐसा नहीं सोचती है, तो यह एक हिन्दू विरोधी मानसिकता है। हेगड़े के इस पत्र को लेकर कई लोग समर्थन कर रहे हैं, तो कई लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें – KBC 13 में 7 करोड़ के इस सवाल का जवाब नहीं दे पाए साहिल

पिछला लेखKBC 13 में 7 करोड़ के इस सवाल का जवाब नहीं दे पाए साहिल
अगला लेखसंजय भंसाली की ‘हीरामंडी’ में होंगे इतने गाने!

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here