होम बॉलीवुड अभिषेक बच्चन ने कर लिया था फिल्मों को छोड़ना का फैसला, जानिए...

अभिषेक बच्चन ने कर लिया था फिल्मों को छोड़ना का फैसला, जानिए क्यों?

428
0
Abhishek Bachchan

अभिनेता अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) को फिल्मी दुनिया में कदम रखे 20 वर्ष से अधिक हो चुके हैं। अपने इस लंबे करियर के दौरान उन्होंने कई फ्लॉप फिल्में दीं, तो कुछ फिल्मों में यादगार किरदार निभाए।

अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) को लेकर एक आम धारणा है कि वह सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे हैं, इसलिए उन्हें फिल्में मिलती है। यही कारण है कि वह हमेशा आलोचकों के निशाने पर रहते हैं। 

इन्हीं सब चीजों से परेशान हो कर अभिषेक ने एक बार फिल्मों को छोड़ने का फैसला कर लिया था, लेकिन अमिताभ बच्चन ने उन्हें हिम्मत दी और फिल्मों में बने रहने के लिए समझाया।

इस बारे में उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया, “एक दौर ऐसा आया जब मुझे लगा कि मैं फिल्मों के लिए फिट नहीं हूँ। ऐसे प्लेटफॉर्म पर असफल होना काफी मुश्किल होता है। उस समय सोशल मीडिया का चलन नहीं था। लेकिन, मीडिया के जरिए पता लगता था कुछ लोगों को मेरी एक्टिंग पसंद नहीं आती है और वे मेरे लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल करते हैं।”

Abhishek Bachchan

उन्होंने आगे कहा, “इसी को देखते हुए लगा कि मैंने फिल्मों में आकर गलती कर दी है। मैं काफी कोशिश कर रहा था, लेकिन इससे कुछ बदल नहीं रहा था। फिर, मैं अपने पिता जी के पास गया और कहा कि मैं फिल्मों को छोड़ना चाहता हूँ। तब उन्होंने कहा कि उन्होंने मुझे एक छोड़ने वाला बनने के लिए बड़ा नहीं किया है। बतौर, अभिनेता तुम हर किरदार के बाद, सुधार कर रहे हो। इससे मुझे एक नई प्रेरणा मिली।”

बता दें कि अभिषेक की फिल्म द बिग बुल हाल ही में रिलीज हुई थी। यह फिल्म  1992 के स्टॉक ब्रोकर हर्षद मेहता के स्कैम पर आधारित थी। फिल्म को लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली।

यह भी पढ़ें – इंतजार की घड़ियां होने वाली है खत्म, मई में रिलीज हो सकती है द फैमिली मैन 2

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें