होम बॉलीवुड नुसरत ने पूरी की ‘जनहित में जारी’ फिल्म की शूटिंग

नुसरत ने पूरी की ‘जनहित में जारी’ फिल्म की शूटिंग

663
0

स्टार फिल्म अभिनेत्री नुसरत भरुचा ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जनहित में जारी’ की शूटिंग पूरी कर ली है। बता दें कि फिलहाल फिल्म की शूटिंग मध्य प्रदेश के चंदेरी में चल रही थी। 

एक्ट्रेस ने शूट खत्म होने की जानकारी अपने इंस्टाग्राम दी। इस कॉमेडी फिल्म में नुसरत के साथ अनुद सिंह, टीनू आनंद, विजय राज और परितोष त्रिपाठी जैसे कलाकार भी होंगे।

इस फिल्म को कमलेश भानुशाली, विशाल गुरनानी, विनोद भानुशाली, राज शांडिल्य, विमल लाहोटी, श्रद्धा चंदावरकर, बंटी राघव और राजेश राघव जैसे निर्माताओं द्वारा बनाया जा रहा है। फिल्म को जय बसन्तू सिंह द्वारा निर्देशित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें – ‘द मैट्रिक्स रिसरेक्शन’ में भी दिखेगा प्रियंका का देसी अंदाज

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें