हिन्दी सिनेमा में अपनी छोटी-छोटी भूमिकाओं से लोगों के दिलों में एक अमिट छाप बनाने वाले एक्टर आदिल हुसैन (Adil Hussain) का आज 58वां जन्मदिन है। उनका जन्म 5 अक्टूबर 1963 को असम के गोलपाड़ा में हुआ था।

बता दें कि आदिल हुसैन (Adil Hussain) के पिता एक स्कूल टीचर थे और उनके सात भाई-बहन थे। आदिल को बचपन से ही एक्टिंग से काफी लगाव थे और 18 साल की उम्र में गुवाहाटी के एक कॉलेज में फिलॉसोफी पढ़ने के दौरान वह एक्टिंग और  स्टैंड अप कॉमेडी भी किया करते थे। 

आदिल बड़े कलाकारों की मिमिक्री बखूबी करते थे और करीब छह साल तक बतौर स्टैंडअप कॉमेडियन काम किया। इसके बाद उन्होंने  मोबाइल थिएटर और आसामी फिल्म में काम करना शुरू किया।

फिर एक्टिंग में ही अपना करियर बनाने के उद्देश्य से उन्होंने 1990 में दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में दाखिला ले लिया। बाद में उन्हें चार्ल्स वैलेस ट्रस्ट स्कॉलरशिप मिली, जिसकी सहायता से वह ड्रामा सीखने के लिए लंदन गए। पढ़ाई के दौरान उन्होंने कई आर्ट फिल्मों में आर्ट फिल्मों में काम किया। 

बता दें कि आदिल ने हिन्दी के अलावा कई हॉलीवुड, बंगाली, आसामी, तमिल, मराठी, मलयालम, नोर्वियन और फ्रेंच फिल्मों में भी काम किया है।

उन्होंने बतौर मुख्य एक्टर अपने करियर की शुरुआत 2004 में आई बंगाली फिल्म ‘इति श्रीकांता’ से की। इस फिल्म में उनके साथ सोहा अली खान भी थी। इससे पहले उन्होंने 2002 में टीवी सीरियल जासूस विजय में भी काम किया था।

आदिल ने अपने करियर में कमीने, इश्किया, एजेंट विनोद,  द रिलक्टेंट फंडामेंटलिस्ट, लाइफ ऑफ पाई, इंग्लिश विंग्लिश, गुड न्यूज जैसी कई फिल्मों में काम किया। उन्हें अपनी फिल्म  ‘मुक्ति भवन’ (Hotel Salvation) के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। 

हाल ही में वह अक्षय कुमार, वाणी कपूर, लारा दत्ता और हुमा कुरैसी के साथ बेल बॉटम फिल्म में नजर आए थे। फिल्म में उनके दमदार किरदार को काफी सराहा गया।

यह भी पढ़ें – पेरिस फैशन वीक में फ्लाइंग किस देकर ऐश्वर्या ने किया लोगों को पागल

पिछला लेखपेरिस फैशन वीक में फ्लाइंग किस देकर ऐश्वर्या ने किया लोगों को पागल
अगला लेखBigg Boss 15: प्रतीक और जय के बीच हुई तीखी बहस, जय ने कहा – तू जो बोलता है उससे मुझे दो पैसे का फर्क नहीं पड़ता…

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here