होम बॉलीवुड भाइयों को समर्पित होगी रक्षा बंधन फिल्म, अक्षय दिखेंगे मुख्य किरदार में

भाइयों को समर्पित होगी रक्षा बंधन फिल्म, अक्षय दिखेंगे मुख्य किरदार में

410
0
Akshay Kumar

राम सेतु फिल्म की शूटिंग के दौरान स्टार एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे। जिसकी वजह से थोड़े समय के लिए उनकी फिल्मों पर ब्रेक लग गई थी। 

लेकिन, जैसे ही अक्षय कुमार (Akshay Kumar) कोविड-19 से ऊबर कर, काम पर वापस लौटे हैं, उनके फिल्मों का सिलसिला फिर से चल पड़ा है। खबर है कि उनकी अपकमिंग प्रोजेक्ट की लिस्ट में एक और नाम जुड़ चुका है।

इस फिल्म का नाम रक्षाबंधन है, जिसे आनंद एल राय डायरेक्ट करेंगे। बता दें कि आनंद के प्रोडक्शन हाउस कलर्स येलो प्रोडक्शन ने अपने इंस्टाग्राम पर इसे लेकर एक फोटो अपडेट करते हुए लिखा कि जिन भाग्यशाली लोगों के पास बहनें हैं, वे रक्षाबंधन देखने की तैयारी कर लें। 

Akshay Kumar

इस फोटो में अक्षय और आनंद रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन के पास बैठे नजर आ रहे हैं। अक्षय के हाथ में कुछ पेपर हैं, जिसे देख कर लगता है कि वह आनंद से स्क्रिप्ट के बारे में बात कर रहे हैं।

इस फिल्म को जी स्टूडियोज के साथ मिलकर बनाया जाएगा। बता दें कि अक्षय पहले भी जी स्टूडियोज के साथ केसरी, रुस्तम और गुड न्यूज जैसी फिल्में में काम कर चुके हैं।

अक्षय ने फिल्म को लेकर कहा कि रक्षाबंधन को लेकर वह काफी उत्साहित हैं और उनके लिए यह काफी खास फिल्म है। बता दें कि इस फिल्म की कहानी हिमांशु शर्मा ने लिखी है।

यह भी पढ़ें – सर्चिंग फॉर शीला: ओशो की करीबी रहीं आनंद शीला पर बनी डॉक्यूमेंट्री, जानिए कब होगी रिलीज

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें