होम बॉलीवुड माँ की मौत के दो दिनों के बाद ही काम पर लौटेंगे...

माँ की मौत के दो दिनों के बाद ही काम पर लौटेंगे अक्षय कुमार

412
0

बीते दुनिया बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की माँ अरुणा भाटिया की मौत हो गई थी। बता दें कि माँ की तबीयत खराब होने और उनके हॉस्पिटल में भर्ती होने की खबर सुनने के बाद, अक्षय लंदन से तुरंत मुंबई लौट गए थे। जहाँ वह रंजीत तिवारी की फिल्म सिंड्रेला की शूटिंग में व्यस्त थे।

लेकिन, इसके एक दिन के बाद अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की माँ ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। अब बताया जा रहा है कि मां के चल बसने के बाद उन्होंने फिर से काम पर लौटने का फैसला किया है और वह लंदन के लिए रवाना होने वाले हैं।

बताया जा रहा है कि अक्षय ने यह फैसला इसलिए किया, ताकि फिल्म निर्माताओं को उनकी वजह से ज्यादा नुकसान न हो। बता दें कि सिंड्रेला एक साइको थ्रिलर है। इस फिल्म में अक्षय के अपोजिट रकुलप्रीत सिंह होगीं। यह सुपरहिट तमिल साइकोलॉज‍िकल थ्र‍िलर रत्सासन का हिंदी रीमेक है।

यह भी पढ़ें – सुब्रत रॉय पर बनने वाली फिल्म में फिर साथ काम करेगी गुलजार और एआर रहमान की जोड़ी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें