होम बॉलीवुड ‘राम सेतु’ की स्टारकास्ट ने एक साथ पढ़ी स्क्रिप्ट, अक्षय कुमार बोले...

‘राम सेतु’ की स्टारकास्ट ने एक साथ पढ़ी स्क्रिप्ट, अक्षय कुमार बोले – “फिल्म को लेकर उत्साहित हूँ।”

495
0
Akshay Kumar

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘राम सेतु’ की तैयारी शुरू कर दी है। इस फिल्म की स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन में अक्षय कुमार, जैकलिन फर्नांडीस, नुशरत भरुचा फिल्म के निर्माता और निर्देशक साथ नजर आए। सभी ने एक मेज पर बैठ कर स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन में हिस्सा लिया।

बता दें कि इस फिल्म को अभिषेक शर्मा डायरेक्ट करेंगे। वहीं, क्रिएटिव इनपुट डॉक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी देंगेl

Akshay Kumar

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन की फोटो शेयर करते हुए लिखा, “जो टीम तैयारी साथ करती है, वह सफलता भी साथ प्राप्त करती है। आज बहुत ही जबरदस्त स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन रामसेतु की टीम के साथ हुआ। इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने को लेकर उत्साहित हूँl”

इसपर प्रतिक्रिया देते हुए नुसरत भरूचा ने लिखा, “राम सेतु का हिस्सा बनना मेरे लिए गर्व की बात हैl मैं ऐसे प्रतिभाशाली टीम के साथ जुड़कर खुश हूँl”

बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग राम की जन्मभूमि अयोध्या में की जाएगी और 2022 की दिवाली पर यह फिल्म रिलीज होगी। इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडीज लीड एक्ट्रेस का रोल करेंगी। साथ ही इसमें नुसरत भरूचा भी दिखाई देंगी।

पिछले वर्ष नवंबर में दिवाली के मौके पर अक्षय कुमार ने रामसेतु का पहला पोस्टर जारी किया था।

यह भी पढ़ें – सोनू सूद ने बिहार की एक महिला के लिए दिखाई दरियादिली, कर दी एक प्यारी सी डिमांड भी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें