होम बॉलीवुड रिलीज से पहले ही विवादों में ‘पृथ्वीराज’

रिलीज से पहले ही विवादों में ‘पृथ्वीराज’

435
0

अक्षय कुमार की आगामी फिल्म ‘पृथ्वीराज’ का सबको बड़ी बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म के जरिए मानुषी छिल्लर अपने करियर की शुरुआत करने वाली हैं। लेकिन रिलीज से पहले ही फिल्म काफी विवादों में आ गई हैं।

दरअसल, राजस्थान के गुर्जर समाज ने फिल्म निर्माताओं को धमकी दी है। उनका दावा है कि फिल्म में पृथ्वीराज चौहान के लिए राजपूत शब्द का उपयोग किया गया है, जबकि वे गुर्जर थे। लेकिन राजपूत समाज के नेताओं ने उनके दावे को सिरे से खारिज कर दिया है।

इसके बाद गुर्जर समाज ने धमकी दी है कि यदि इस गलती को नहीं सुधारा जाता है, तो फिल्म का बहिष्कार किया जाएगा। बता दें कि फिल्म 21 जनवरी, 2022 को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने निर्देशित किया है।

यह भी पढ़ें – आंध्र प्रदेश में फिर से खोले गए सिनेमाघर

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें