होम बॉलीवुड ‘कन्यादान’ को लेकर आलिया की बढ़ी मुसीबतें, शख्स ने दर्ज कराया केस

‘कन्यादान’ को लेकर आलिया की बढ़ी मुसीबतें, शख्स ने दर्ज कराया केस

380
0

स्टार फिल्म अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों एक्टर रणबीर कपूर के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी खबरों में हैं और बताया जा रहा है कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बँध सकते हैं।

इसके अलावा आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ‘कन्यादान’ को लेकर किए गए एक ब्राइडल वियर ब्रांड के विज्ञापन को लेकर भी काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। उनके इस एड से एक शख्स इतने नाराज हो गए कि उन्होंने एक्ट्रेस के खिलाफ मुंबई के सांताक्रूज थाने में शिकायत दर्ज कर दी।

बताया जा रहा है कि उस शख्स लगता है कि इस एड में आलिया ने हिंदूओं के भावनाओं को आहत किया है और कन्यादान को प्रतिगामी तरीके से दिखाया है। इसे लेकर उन्होंने मान्यवर कंपनी और आलिया के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

Alia Bhatt

बता दें कि इस एड में आलिया दुल्हन के रूप में सजी हैं और शादी के मंडप पर वह अपने घर को याद कर काफी भावुक हो रही हैं। इसके साथ उन्होंने मां-बाप और अपनी परवरिश के बारे में बात करते हुए ‘कन्यादान’ की परंपरा पर सवाल उठाया है। जो लोगों को रास नहीं आ रहा है।

जिसके बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इसे हिन्दू धर्म के प्रति एक साजिश बताया। लोगों ने इस एड पर नाराजगी जताते हुए कहा कि वास्तव में हिंदू महिलाओं ने बड़े क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल की हैं। लेकिन कुछ फिल्ममेकर महिलाओं को पराया धन बताते हुए फिल्में बनाते हैं, फिर समाज सुधारक की भूमिका भी निभाते हैं, जो गलत है।

यह भी पढ़ें – आनंद आहूजा ने पत्नी सोनम कपूर को बताया ‘ड्रामेबाज’, जानिए क्यों?

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें