होम बॉलीवुड 40 वर्षों के बाद बिग बी ने खोला नसीब फिल्म के क्लाइमेक्स...

40 वर्षों के बाद बिग बी ने खोला नसीब फिल्म के क्लाइमेक्स सीन का राज, जानिए यहाँ!

541
0
Amitabh Bachchan
Bollywood actor Amitabh Bachchan attends a promotional event for his television show "Kaun Banega Crorepati" in Mumbai, India, Wednesday, Aug. 23, 2017. Bachchan is host of the popular quiz show, India’s version of “Who Wants To Be A Millionaire.” (AP Photo/Rajanish Kakade)

बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपनी जिंदगी की पुरानी बातों को याद कर सुर्खियां बटोरते रहते हैं।

एक बार फिर से ऐसा ही कुछ देखने को मिला है। दरअसल, बुधवार को उन्होंने 1981 आई सुपरहिट फिल्म ‘नसीब’ को लेकर एक रोचक खुलासा किया है।

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के अंतिम दृश्यों को लेकर लिखा, “मैटाडोर एंड गन… नसीब फिल्म के क्लाइमेक्स सीन को एक घुमावदार रेस्टूरेंट मेंं शूट किया गया था। इसके लिए चांदीवली स्टूडियो में एक सेट बनाया गया। इस सीन का आइडिया महान मनमोहन देसाई का था, जो काफी सफल हुआ। यह 1980 की बात है, जब कोई वीएफएक्स और सीजी ने थे। वो भी क्या दिन थे।”

Amitabh Bachchan

बता दें कि बिग बी बहुत जल्द इमरान हाशमी के साथ  ‘चेहरे’ फिल्म में नजर आने वाले हैं, जिसके रिलीज को कोरोना महामारी के कारण टाल दिया गया था। हालांकि, अब फिल्म निर्माताओं ने ऐलान किया है कि परिस्थितियां सामान्य होने के बाद इसे सिनेमाघरों में ही रिलीज किया जाएगा। जिसके बाद सभी फैन्स काफी उत्साहित हो गए।

यह भी पढ़ें – कृष 4 को लेकर जल्द ही कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं ऋतिक, जानिए क्यों?

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें