दुनिया भर में लोकप्रिय एमएफ हुसैन (MF Husain) को 17 सितंबर को उनकी 106वीं जयंती पर याद करते हुए अमृता राव ने बताया कि विवाह फिल्म में उनके किरदार से प्रभावित होकर हुसैन साहब ने उन्हें एक खास गिफ्ट दिया, जिसे वह अमूल्य मानती हैं।

अमृता राव (Amrita Rao) ने बताया कि एमएफ हुसैन (MF Husain) ने उनकी लाइव पेंटिंग बनाने के साथ-साथ उन्हें अपना पेंटब्रश भी गिफ्ट किया था, जिसे उन्होंने खास तौर पर पेरिस से मंगवाया था और इसे  सिग्नेचर वाकिंग स्टिक के रूप में इस्तेमाल किया।

MF Husain

उन्होंने बताया कि दुनिया में सिर्फ तीन लोग ही इसके मालिक हैं। अमृता ने आगे बताया कि हुसैन साहब अपने ‘सेल्फ-पोर्ट्रेट’ में बहुत अच्छे थे, जिसके बारे में कम ही लोगों को जानकारी थी। इससे पहले की वह उनकी पेंटिंग बनाना शुरू करते, उन्होंने हुसैन साहब से कहा कि वह चाहती हैं कि पेंटिंग का सब्जेक्ट ‘द पेंटर एंड हिज म्यूज’ हो, यदि आप पेंटिंग देखते हैं, तो पेंटिंग के भीतर एक पेंटिंग है। हर लड़की एक चित्रकार द्वारा चित्रित किए जाने का सपना देखती है, वह बहुत सम्मानित और धन्य हैं कि उन्हें कोई और नहीं बल्कि महान एम.एफ. हुसैन ने अपने कैनवास पर अमर कर दिया।

बता दें कि हुसैन साहब का जन्म 17 सितंबर, 1915 को महाराष्ट्र के पंढरपुर में हुआ था। उन्होंने अपनी आखिरी साँस 9 जून, 2011 को लंदन में ली।

यह भी पढ़ें – निक जोनस के ट्रेडिशनल ड्रेस को इंडियन फैन्स ने बताया ‘सोलापुरी चादर’

पिछला लेखनिक जोनस के ट्रेडिशनल ड्रेस को इंडियन फैन्स ने बताया ‘सोलापुरी चादर’
अगला लेखअनन्या पांडे ने मालदीव से शेयर की अपनी ग्लैमरस तस्वीर, वायरल

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here