होम बॉलीवुड मिलिंद सोमन की पत्नी अंकिता कोंवर को करना पड़ा था चाइल्ड एब्यूज...

मिलिंद सोमन की पत्नी अंकिता कोंवर को करना पड़ा था चाइल्ड एब्यूज का सामना, वीडियो शेयर कर बताया

501
0

फिल्म एक्टर मिलिंद सोमन की पत्नी अंकिता कोंवर (Ankita Konwar) ने हाल ही में एक वीडियो जारी कर खुलासा किया कि बचपन में चाइल्ड एब्यूज का सामना करना पड़ा। साथ ही, उन्होंने बताया कि बचपन से लेकर अभी तक उन्होंने अपने जीवन में कई सदमें झेले हैं।

अंकिता कोंवर (Ankita Konwar) ने बताया कि जब वह छोटी थीं, तो उन्हें कई अपमानों का सामना करना पड़ा था। साथ ही उन्होंने अपने प्रेमी को खो दिया और प्यार में होने के लिए काफी खरी-खोटी सुनाई गई थी। जिससे जीवन के प्रति उनका नजरिया पूरी तरह से बदल गया था। 

Ankita Konwar

अपने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “बचपन में अपमानित किया गया। हॉस्टल में बड़ी हुईं। विदेशों में अकेले रहीं। मुझे उन लोगों से धोखा मिला, जिन पर सबसे अधिक भरोसा था। भाई को खोया। पूर्व प्रेमी को खोया। पिता को खोया। मेरे चेहरे को लेकर मुझे नाम दिया गया और जिससे मैं प्यार करती थी, उसे जज किया गया। इसके बाद भी यदि आप मुझे आशावादी समझते हैं, तो समझ लीजिए कि मैं हूँ। खुद से प्यार कीजिए”।

उनके इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए मिलिंद ने लिखा, ‘आपने एक लंबा सफर तय किया है बेबी’। वहीं, फैन्स को भी उनका यह वीडिया काफी भावुक कर रहा है।

यह भी पढ़ें – जॉन सीना ने शेयर की अरशद वारसी की फोटो, फैन्स बोले- इंडिया आ जाओ

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें